अरबपतियों की वित्तीय रैंकिंग: Adani Group का टॉप पोजीशन और मस्क की गिरावट का असर।

“दुनिया के टॉप अरबपतियों की वित्तीय रैंकिंग में गुरुवार के बड़े बदलावों का विश्लेषण। Adani Group के शेयर में उछाल  के साथ-साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault), एलन मस्क (Elon Musk), और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के नेटवर्थ में हुए बदलाव के बारे में जाने।”

गुरुवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में भारी बढ़ोतरी देखी गई। अडानी टोटल गैस ने 11.23 प्रतिशत की छलांग लगाई और 971 रुपये पर बंद हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज 6.15 प्रतिशत ऊपर 3085 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर में 2.39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 540.90 रुपये पर बंद हुआ। 

Adani Group Shares:

Adani Group: अडानी ग्रीन एनर्जी ने 10.26 प्रतिशत की बंपर उछाल दर्ज की और 1902 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर भी 4.80 प्रतिशत ऊपर 348.50 रुपये पर बंद होने में सफल हुआ। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ने भी 10 प्रतिशत से अधिक उछलकर 1049.60 रुपये पर पहुंच गया। इससे अडानी के साथ-साथ उनके निवेशकों को भी बड़ा लाभ मिला।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। जेफ बेजोस उनसे केवल 3 अरब डॉलर ही पीछे हैं। बेजोस की संपत्ति में गुरुवार को 2.03 अरब डॉलर का इजाफा हुआ जबकि अरनॉल्ट की दौलत में 792 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई। अगर ऐसा आज भी हुआ तो बेजोस दुनिया के सबसे रईस शख्स बन जाएंगे।

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में केवल बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की ही कुर्सी पर खतरा नहीं है। एलन मस्क से लेकर सर्गी ब्रिन तक की रैंकिंग में उथल-पुथल होने वाली है। पहले से तीसरे नंबर पर लुढ़क चुके एलन मस्क की यह रैंकिंग भी खतरे में है। मार्क जुकरबर्ग कभी भी उन्हें चौथे नंबर पर ढकेल सकते हैं। दोनों के बीच केवल 6 अरब डॉलर का ही फासला रह गया है।

मस्क गुरुवार को नेटवर्थ के मामले में टॉप लूजर रहे। उनकी संपत्ति 5.02 अरब डॉलर घट गई। अब उनके पास केवल 179 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। जबकि, जुकरबर्ग कल 1.31 अरब डॉलर गंवाने के बावजूद 177 अरब डॉलर के मालिक हैं।

चौथी रेस लैरी एलिशन और वॉरेन बफेट की है। सातवें नंबर के अरबपति लैरी एलिसन (Larry Ellison) (138 अरब डॉलर) से बफेट (134 अरब डॉलर) केवल 4 अरब डॉलर ही पीछे हैं। वहीं, पांचवीं रेस बफेट और लैरी पेज में है। लैरी पेज 130 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर हैं। वह बफेट से केवल 6 अरब डॉलर पीछे हैं। इसी तरह सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) और लैरी पेज (Larry Page) में भी रेस है। 10वें स्थान पर काबिज सर्गी ब्रिन का नेटवर्थ 124 अरब डॉलर है और वह लैरी पेज (Larry Page) से 6 अरब डॉलर पीछे हैं।

Leave a Comment